सोमवार, 30 अगस्त 2021

Ravi1057: आ कर ख्यालों में मेरे


आ कर ख्यालों में मेरे,
जहाँ मेरा बेख्याल कर जाती है, 
हमें भी सिखा दे कोई हुनर वो,
कैसे ये कमाल कर जाती है..!!

किरदार बनकर लफ्जों मे मेरे,
कुछ ऐसे समाँ वो जाती है, 
बात जब भी करता हूँ उसकी तो 
बात ग़ज़ल बन जाती है...!!!
---+>R@vi.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

The Most Shared Post

ravi1057 : tumse bat krna Acha lgta he

Jab kuch acha nahi lag raha ho Tab bhi tumse bat krna Acha lgta he  ❤️😊 #ravi1057 #RaviShilpi #15August #ravi #रवि #रविशंकर #Ravishan...